Xiaomi 14 Civi हुवा लॉन्च जानिए इस मोबाईल की पूरी डिटेल

Xiaomi 14 Civi
Xiaomi 14 Civi

Xiaomi चीनी कंपनी का एक और न्यू मोबाईल Xiaomi 14 Civi जिसकी लॉन्च डेट भारत में कन्फर्म हो गयी हैं 12 जून को ये मोबाइल भारतीय बाजार में आ जायेगा चीनी बाजार में ये मोबाईल पहले से ही लॉन्च हो गया था इस बार Xiaomi ने कुछ अलग किया हे। Xiaomi 14 Civi लेटेस्ट तकनीक से लैस हैं और ग्राहकों को इसमें बहुत कुछ नया देखने को जरुर मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi ये मोबाईल भारतीय बाजार में थोड़ा सस्ता होए की उम्मीद हे इसे इसका मुकाबला सीधा पहले से मौजूद OnePlus 12R और iQOO 12 जैसे स्मार्टफोन से होगा। चीनी मुद्रा हे ये थोड़ा महगा जरूर हे लेकिन भारत में इसके सस्ते होने की उम्मीद है।

XIAOMI 14 CIVI SPECIFICATIONS

Performance:

  • Processor: Snapdragon 8s Gen 3
  • RAM: 12 GB

Display:

  • Size: 6.55 inches (16.64 cm)

Camera:

  • Triple Primary Cameras: 50 MP + 12 MP + 50 MP
  • LED Flash
  • Dual Front Cameras: 32 MP + 32 MP

Battery:

  • Capacity: 4700 mAh
  • Charging: Turbo Charging
  • Removability: Non-Removable

Storage:

  • Internal Storage: 256 GB
  • Expandable: Non-Expandable
  • Supported in India

Other Features:

  • VoLTE support
  • Gorilla Glass (specific version not mentioned)
Xiaomi 14 Civi
Xiaomi 14 Civi

प्रोसेसर:-

प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 जो चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसमें Cortex-X4, Cortex-A720 और Cortex-A520 प्रोसेसर शामिल हैं, जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करते हैं। यह फोन Android 14 पर HyperOS के साथ आएगा।

डिस्प्ले:-

14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ काम करने वाला 6.55-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। डिस्प्ले corning gorilla glass victus 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

कैमरा:-

14 Civi में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 32 MP + 32 MP फ्रंट कैमरे मिल सकते हैं।

सॉफ्टवेयर:-

Operating System Android Custom UI HyperOS में चलेगा।

बैटरी:-

स्मार्टफोन में Quick Charging Turbo, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।जो डिवाइस को सिर्फ़ 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

Xiaomi 14 Civi संभावित कीमत

Xiaomi 14 Civi के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग ₹35,100 होने की उम्मीद है। ये कीमत चीनी बाजार से तुलना करके बताई जा रही हे जबकि भारत में कुछ अलग भी देखने को मिल सकती हैं।

ये भी देखे:-

Oppo Reno 12 pro हुवा लॉन्च पिचर्स देख फ़ोन के हो जाएंगे दीवाने

Leave a Comment