Vivo X Fold 3 Pro हुवा लॉन्च देखिए इस मोबाईल की कीमत और जानिए मोबाईल के बारे में

vivo X Fold 3 Pro
vivo X Fold 3 Pro

vivo भारतीय बाजार ने सबसे पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली हे जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro ये मोबाईल 6 june को लॉच होने वाला है और उम्मीद ये की ये भारतीय बाजार में very expensive फ़ोन को टकर देना वाला हैं ये फ़ोन जितना दिखने में बहुत शानदार फ़ोन हे और इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 से होगा

Vivo X Fold 3 Pro इस दिन लॉन्च

Vivo X Fold 3 Pro भारत में ‘6 जून, 2024 लॉन्च होने वाला हैं खबरों के अनुसार ये फ़ोन आपको जून के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में आपको मिल जायेगा आने वाले दिनों में Vivo भी ऑफिशियल तौर पर इसका खुलासा कर सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro प्राइस

खबरों के अनुसार इंडिया में x fold 3 pro की कीमत 1.40 लाख रुपये तक जा सकती है। फोन जितना महगा हे उतने ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं तथा इसकी शुरुआती कीमत 1,20,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि सवा लाख का वीवो फोल्डेबल कैसा रंग जमाएगा तथा Samsung जैसे प्रतिद्वंदियों को कैसे हराएगा।

vivo X Fold 3 Pro
vivo X Fold 3 Pro

VIVO X FOLD 3 PRO SPECIFICATIONS

Operating System: Android v14
Performance: Octa-core processor (3.3 GHz, Single Core + 3 GHz, Dual-core + 3.2 GHz, Tri-core + 2.3 GHz, Dual-core) Snapdragon 8 Gen 3
RAM: 16 GB
Display (Main): 8.03 inches (20.4 cm) QHD+, AMOLED with a 120 Hz Refresh Rate
Camera:

  • Triple Primary Cameras: 50 MP + 50 MP + 64 MP with Dual LED Flash
  • Dual Front Cameras: 32 MP + 32 MP
    Battery: 5700 mAh with Flash Charging
    Port: USB Type-C

डिस्प्ले :

Vivo X Fold 3 Pro में 2480 x 2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन तथा 2748 x 1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस डिस्प्लै में आपको देखने में अलग ही मजा आएगा

ये भी देखे:-

Samsung Galaxy C55 हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ इसमें मिलेगा बैक साइड बेस्ट लेदर फिनिश और देखिये कीमत

प्रोसेसर :

x fold 3 pro Operating System Android v14 आधारित OriginOS 4 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 ​चिपसेट मिलता है। यह फोन 16GB RAM और 1TB Storage सपोर्ट करता है।

बैटरी :

पावर बैकअप के लिए X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5,700mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग तथा 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिलती है। और साथ 2 अलग अलग चार्ज भी मिलते हे जिसमे प्लगिंग अलग मिलती हैं

कैमरा :

vivo X Fold 3 Pro में कैमरे की बात करे तो इ अलग ही अनुभव देता है इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। यहां 50MP OV50H मेंन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस तथा 64MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। यह फोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Leave a Comment