Vivo बहुत जल्द एक न्यू S19 series लॉन्च करने वाला हैं भारतीय बाजार में Vivo S19 एंड Vivo S19 pro 2 स्मार्ट फ़ोन आने वाले हे वीवो चीनी बाजार में ये फ़ोन लॉन्च कर दिए हे अभी वो भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हैं vivo इस बार S19 series को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं।
Table of Contents
रिपोर्स्ट के अनुसार अनुमान हे की इसी जून महीने में ये फ़ोन लॉन्च होने की संभावनाएं हैं S19 series में बैटरी एंड कैमरा पर ज्यादा ध्यान दिया है एंड प्रोसेसस Snapdragon 7 Gen 3 के साथ मिलता हे जिसे गेमर्स और लॉन्ग टाइम मोबाईल इस्तेमाल करने वाले लोगो को काफी मदद मिलने वाली हे आई ये स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।
- ये भी देखे:-Oppo Reno 12 pro हुवा लॉन्च पिचर्स देख फ़ोन के हो जाएंगे दीवाने
- ये भी देखे:-Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट आयी सामने देखिए मोबाईल की कीमत
- ये भी देखे:-Realme Narzo N65 5G लॉन्च हुवा पानी में भीगने से भी न हुए खराब जानिए इस मोबाईल की कीमत
VIVO S19 SPECIFICATIONS
Operating System: Android v14
Processor: Octa-core (2.63 GHz, Single Core + 2.4 GHz, Tri-core + 1.8 GHz, Quad-core) Snapdragon 7 Gen 3
RAM: 8 GB
Display: 6.78 inches (17.22 cm) FHD+, AMOLED, 120 Hz Refresh Rate
Camera:
- Primary Cameras: 50 MP + 8 MP Dual with Ring LED
- Front Camera: 50 MP
Battery: 6000 mAh with Flash Charging and USB Type-C Port
Storage: 256 GB, Non-Expandable
SIM: Dual SIM (Nano + Nano), Supported in India, VoLTE
Additional Features: Fingerprint sensor, USB OTG Support, Splashproof (IP64 rating), No FM Radio
डिस्प्ले:
Vivo S19 मोबाइल में 6.78 इंच का फ्लैट OLED 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल रहा है। जिसे फ़ोन की डिस्प्लै शानदार दिखाई पड़ती हे और चलाने में आसानी होती है।
बैटरी:
Vivo S19 को चलाने के लिए डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है और साथ में चार्ज करने हेतु फ़ास्ट 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। जिसे मोबाईल 28 mints में फुलचार्ज हो जायेगा।
कैमरा:
फ्रंट में कैमरा ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। और बैक कैमरा में डुअल LED फ्लैश, OIS और स्टूडियो-ग्रेड सॉफ्ट लाइट रिंग के साथ 50MP + 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया हे जिसे बेस्ट पिचर्स लेने क्षमता रखता हैं।
प्रोसेसर:
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित Origin OS 4 के साथ मिलकर काम करता है।
स्टोरेज:
बेस मॉडल 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB मेमोरी 16GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ मिलता हैं।
Vivo S19 की कीमत
Vivo S19 चीनी बाजार में लॉन्च हो गया हे उसी के अनुमान पर भारतीय कीमत मोबाईल की 8GB रैम +256GB 2,499 CNY यानी करीब 28,650 रुपये और 12GB रैम +256GB स्टोरेज 2,699 CNY तकरीबन 30980 रुपये एंड 16GB रैम +512GB स्टोरेज 3,299 CNY यानी लगभग 37,870 रपये का है।
ये भी देखे
Xiaomi 14 Civi लॉन्च डेट आयी सामने 12 जून को भारतीय बाजार में होगी एंट्री देखिये फीचर्स