भारतीय बाजार में Samsung बहुत सालो से अपना मार्केट बनाई हुयी हे और इसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ने में बहुत न्यू मॉडल ला रहा हैं अभी Samsung Galaxy C55 मोबाईल लॉन्च कर रहा है मिड रेंज में Samsung बहुत शानदार मोबाईल लॉन्च करने वाला हैं
मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में सैमसंग के पास बहुत ज्यादा ऑप्सन आप उनमे भी अपना एक मोबाईल सलेक्ट कर सकते हो Samsung ऑफिसवेबसाइट पर जाकर अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हो।
Table of Contents
अगर आपको 20000 के अंदर आपको बेस्ट लुक और न्यू फीचर्स वाला मोबाईल आपको चाहिए तो आप Samsung Galaxy C55 ले सकते हो मोबाईल में आपको बेस्ट लुक फ़ास्ट चार्जिग के साथ चाहिए तो आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्सन हैं मोबाईल में आपको और भी जानकारी चाइये तो आप नीचे देख सकते हो
Samsung Galaxy C55 स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
Category Specifications
OS: Android v14
Performance: Octa core (2.4 GHz, Single Core + 2.36 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) Snapdragon 7 Gen 1
RAM: 18 GB
Display: 6.7 inches (17.02 cm) FHD+, Super AMOLED Plus, 120 Hz Refresh Rate
Camera Triple Primary Cameras: 50 MP + 8 MP + 2 MP, LED Flash
Front Camera: 50 MP
Battery: 5000 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port
डिस्प्ले:
Samsung Galaxy C55 5G स्मार्टफोन में एक शानदार डिस्प्ले दी गयी हे जो 6.7-इंच का FHD+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
प्रोसेसर:
Samsung Galaxy C55 का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है साथ में 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती हे ऑपरेटिंग सिस्टम में Android v14 मिल जाता हैं
कैमरा:
कैमरा की बात करे तो एक बहतरीन कैमरा दिया गया हे जो पीछे का कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP एंगल कैमरा,और 2MP सेंसर कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED flash मिल जाता है इसे रात के टाइम पर भी अच्छी पिचर्स मिल जाती हैं
बैटरी:
Galaxy C55 में 5000 mAh बैटरी और साथ में Fast Charging के साथ मिलता है 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी मिलता हे जिसे मोबाईल बहुत जल्द चार्ज होता हैं
Samsung Galaxy C55 ये मोबाईल अपनी बैक साइड बेस्ट लेदर फिनिश में बहुत अच्छा है इसमें आपको न्यू लुक और बेहतर डिजायन देखने को मिलता हे साथ में फुल hd स्क्रीन डिस्प्लै मिल जाती हैं
Samsung Galaxy C55 कीमत
सैमसंग एक चीनी कंपनी हे जिसे Samsung Galaxy C55भारतीय बाजार से पहले चीनी बाजार में ये फ़ोन आ गया हे 8GB + 256GB भारतीय मुद्रा में 23,000 रुपए हैं। इसके साथ साथ 12GB + 256GB भारतीय मुद्रा में लगभग 26,500 रुपए हैं।
इसे भी देखें:-
न्यू लुक में OPPO A3 Pro 5g जो पानी को भी बर्दाश्त करे बड़े आराम से जानिए इस फ़ोन के बारे में