Realme Narzo N65 5G लॉन्च हुवा पानी में भीगने से भी न हुए खराब जानिए इस मोबाईल की कीमत

Realme Narzo N65 5G
Realme Narzo N65 5G

Realme भारतीय बाजार में अपने कदम जमा रहा हे हर बार की तरह न्यू मोबाईल बाजार में लाता है इस बार Realme Narzo N65 5G जिसका कुछ अलग ही अपना अंदाज हैं मात्र 11,499 में ये मोबाईल आपको मिलता हे साथ में न्यू लुक और वो भी वाटरप्रूफ के साथ Realme ने इस बार 5g नेटवर्क के साथ साथ मोबाइल में भी कुछ न्यू पिचर्स ऐड भी किये जानते हे उनके बारे में भी और नीचे पढ़िए

Realme Narzo N65 5G फोन में IP54 रेटिंग के साथ Rainwater Smart Touch फीचर दिया गया है जिसे ये फ़ोन पानी में भी काम करता हे साथ में आप इसको गीले हाथो से चला सकते हो इतने का प्राइस में Operating System Android v14 दिया गया हे और बैटरी 5000 mAh जिसे लॉन्ग टाइम आप इस मोबाइल को इस्तेमाल कर सकते हो

Realme Narzo N65 5G की कीमत

Realme Narzo N65 5G के दो अलग वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमे आपको 4GB रैम 11,499 रुपए भारतीय बाजार में आसानी से मिलेगा और 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, दोनों वेरिएंट मे 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Realme Narzo N65 5G Specification

Operating System: Android v14
Performance: Octa-core MediaTek Dimensity 6300 processor (2.4 GHz dual-core + 2 GHz hexa-core), 4 GB RAM
Display: 6.67 inches (16.94 cm) HD+ IPS LCD with a 120 Hz refresh rate
Camera: Dual primary cameras with a 50 MP sensor, LED flash, 8 MP front-facing camera
Battery: 5000 mAh with quick charging support via USB Type-C port

ऑपरेटिंग सिस्टम:-

Realme Narzo N65 5G ये डुअल-सिम के साथ आता हे ओर ये स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित realme UI 5.0 स्किन पर चलता है।

Display:-

Realme Narzo N65 5G
Realme Narzo N65 5G

Narzo N65 5G यह फोन 6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले से लैस है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 625 nits की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए एक होल-पंच कटआउट है।

कैमरा:-

Realme Narzo N65 5G के कैमरा बात करें तो, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सामने की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी देखे:-

न्यू लुक में OPPO A3 Pro 5g जो पानी को भी बर्दाश्त करे बड़े आराम से जानिए इस फ़ोन के बारे में

बैटरी:-

Narzo N65 5G में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह क्विकचार्ज फीचर रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 1 महीने तक का स्टैंडबाय के साथ 35 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देती है।

प्रोसेसर:-

Realme Narzo N65 5G में स्मार्टफोन 6nm MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6GB तक की रैम है। TÜV SÜD के 46 महीने के फ्लुएंसी सर्टिफिकेट के साथ आता है। डायनामिक रैम फीचर की मदद से, इसकी ऑनबोर्ड मेमोरी को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment