POCO भारतीय बाजार में न्यू मॉडल लॉन्च कर दिया हे POCO F6 जिसमे गेमर्स के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ बाजार में लॉन्च किया है साथ इस फ़ोन उपवर्जन Poco F6 Pro भी लॉन्च करने वाला है अभी इसका फ़ोन का बाजार में केवल स्टैंडर्ड मॉडल आया है। जिसमे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ आता हे जो की फ़ोन की गुणवत्ता को बढ़ाता हैं।
Table of Contents
POCO F6 में बेस्ट प्रोसेसर के साथ बैटरी और कैमरा में भी अच्छा काम किया हे मोबाईल में फ़ास्ट चार्जिग के साथ 5000mAh बैटरी जो लॉन्ग टाइम वर्क करती है और 50MP रियर, 20MP सेल्फी कैमरा, भी आपको दिया जाता हे जिसे पिचर्स शानदार क्वालिटी के साथ आती हैं।
POCO F6 की कीमत
F6 को भारत में तीन अलग अलग वेरियंट पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम + 512 स्टोरेज में आता है अभी इस मोबाईल की कीमत बाजार में 8GB रैम + 256 में 29,999 रुपये,12जीबी रैम + 256 जीबी 31,999 रुपये और 12जीबी रैम + 512 स्टोरेज 33,999 रुपये आपको नजदीकी स्टोर में आसानी से मिल जाता है।
POCO F6 SPECIFICATIONS
Operating System: Android v14
Processor: Octa-core (3 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad-core + 2 GHz, Tri-core) Snapdragon 8s Gen 3
RAM: 8 GB
Display: 6.67 inches (16.94 cm) FHD+ AMOLED, with a 120 Hz refresh rate
Camera:
Primary: 50 MP + 8 MP dual cameras with a ring LED
Front: 20 MP
Battery: 5000 mAh with turbo charging
Port: USB Type-C
डिस्प्ले:-
F6 मोबाइल में डिस्प्ले 6.67 इंच की स्क्रीन दी है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,160Hz PWM के साथ में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगा है। जिसे मोबाईल की सेफ्टी को बढ़ाता है।
कैमरा:-
F6 में डुअल रियर कैमरा सेटअपदिया गया है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा आता है।
बैटरी:-
F6 स्मार्टफोन ने गेमर्स को ध्यान में रख कर 5,000mAh की बैटरी दी है। जो चार्ज करने के लिए 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो की 28 मिन्ट्स में फुल चार्ज करने में सक्षम है।
प्रोसेसर:-
Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर में लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है। जो ऑपरेटर सिस्टम में Android v14 पर दिया गया है।
ये भी देखे:-
Vivo S19 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगा देखिये फीचर्स