Oppo Reno 12 pro हुवा लॉन्च पिचर्स देख फ़ोन के हो जाएंगे दीवाने

Oppo Reno 12 pro
Oppo Reno 12 pro

Oppo भारतीय बाजार में टेक कम्पनी Reno सीरीज में मोबाइल लोंच किया हे Oppo Reno 12 pro जो Oppo Reno 12 का ही प्रो वर्जन हे ये मोबाईल बहुत जल्द Oppo जो की एक दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में आएगा।

टेक कम्पनी में मिडरेंज के बहुत ज्यादा मोबाईल लॉन्च किये जा रहे हैं आम तौर पर लोग मिडरेंज मोबाईल बहुत ज्यादा लेना पसंद करते हैं इनमे कैमरा और बैटरी पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं बीते दिनों में Oppo ने OPPO Reno 12 के बारे मे संकेत दिए थे अब उसी Reno सीरीज में Reno 12 Pro आने की बातें सामने आयी हैं जिसका Processor MediaTek Dimensity 9200 Plus के साथ आएगा।

Oppo Reno 12 pro की कीमत

Reno 12 pro की कीमत की बात करे तो ये Reno 12 से थोड़ा महगा रहेगा जो इस प्रकार हे 12GB + 256GB लगभग ₹39,800 में भारतीय बाजार में आएगा और 12GB + 512GB लगभग ₹43,300 16GB + 512GB लगभग ₹46,800
अभी ये मोबाईल आपको चीनी बाजार में मिल जायेगा साथ में जो आपको रेट बताया गया हे चीनी बाजार के रेट क अनुसार बताया गया हे भारतीय बाजार में कुछ अलग भी हो सकता है।

Oppo Reno 12 pro
Oppo Reno 12 pro

OPPO RENO12 PRO SPECIFICATIONS

Operating System: Android v14
Performance: Octa-core processor with varying clock speeds (3.35 GHz Single Core + 3 GHz Tri-core + 2 GHz Quad-core), MediaTek Dimensity 9200 Plus chipset, 12 GB RAM
Display: 6.7 inches (17.02 cm) FHD+ AMOLED display with a 120 Hz refresh rate
Camera: Triple primary cameras with 50 MP + 8 MP + 50 MP sensors, LED flash; 50 MP front-facing camera
Battery: 5000 mAh battery capacity with Super Flash Charging support, USB Type-C port

डिस्प्ले:-

OPPO Reno 12 Pro सीरीज के फोंस में 6.7 inches (17.02 cm) इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इस पर 1080×2412 px (FHD+) का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।

कैमरा:-

टीजर से पुष्टि हो गई है कि रेनो 12Pro सीरीज में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। उम्मीद है कि इसमें ISO control सपोर्ट के साथ Rear Camera 50 MP + 8 MP + 50 MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का लेंस हो सकता है।

प्रोसेसर:-

Oppo Reno 12 pro को MediaTek Dimensity 9200 Plus स्पीड एडिशन प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है।

बैटरी:-

Oppo Reno 12 pro सीरीज में 5,000mAh की बैटरी औरSuper Flash Charging USB Type-C Port
चार्जिंग दी जा सकती है।

ये भी देखे:-

Realme Narzo N65 5G लॉन्च हुवा पानी में भीगने से भी न हुए खराब जानिए इस मोबाईल की कीमत

Leave a Comment