OPPO A3 Pro 5g जो पानी को भी बर्दाश्त करे बड़े आराम से जानिए क़ीमत और SPECIFICATIONS

OPPO A3 Pro
OPPO A3 Pro 5g

OPPO A3 Pro 5g जो की A2 Pro का अपग्रेड है. oppo ने A सीरीज में कुछ बेहतर काम किया है इस बार फ़ोन के बैक कवर में बेहतर डिजायन दी हे जो की मोबाईल को नया लुक मिल सके oppo वैसे कैमरा में अच्छे परफोर्मेश दिए है फ़ोन की फोटो क्वालिटी भी बहुत अच्छी रही है Oppo A3 Pro की बात करे तो ये फ़ोन बैटरी और फ़ोन की बॉडी सेफ्टी में बहुत अच्छा हे साथ में डिस्प्लै भी काफी अच्छी आपको मिल जाती है

Oppo A3 Pro ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है और प्रॉसेसर MediaTek Dimensity 7050 दिया गया है जो न्यू वर्जन मेकम करता है CPU Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) के साथ आता है जो की कॉलिंग सिस्टम में भी अच्छा काम करता हैं

OPPO A3 Pro 5g की सेफ़्टी

OPPO A3 Pro 5g स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए 2 गोरिला ग्लास डिस्प्ले पर दिये गये है इसमें 360 डिग्री एंटी-फॉल बॉडी दी गई है. साथ में Waterproof के साथ अत है जिसे फ़ोन की सेफ्टी बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैये फ़ोन साथ में लॉक सेफ्टी के लिए Fingerprint sensor भी दिया गया है

OPPO A3 Pro
OPPO A3 Pro 5g

Oppo A3 Pro Specifications

CategorySpecification
General
Launch DateSeptember 26, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIColorOS
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta-core (2.6 GHz, Dual-core Cortex A78 + 2 GHz, Hexa-core Cortex A55)
Architecture64-bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G68 MC4
RAM8 GB (LPDDR4X)
Display
Display TypeOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080×2412 pixels (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density394 ppi
Screen to Body Ratio89.65%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Bezel-less displayYes, with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Peak Brightness950 nits
Refresh Rate120 Hz
Design
Height162.7 mm
Width74.3 mm
Thickness7.53 mm
Weight177 grams
ColoursAzure, Mountain Blue, Yunjin Powder
WaterproofYes, IP69 (water-resistant up to 1.5 meters for 30 minutes)
RuggednessDustproof
Camera
Main Camera64 MP f/1.7 Wide Angle (Primary) + 2 MP f/2.4 Depth
AutofocusYes
FlashLED Flash
Image Resolution9000 x 7000 pixels
Front Camera8 MP f/2.0 Wide Angle (Primary)
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Super Flash, 67W: 56% in 20 minutes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
Storage TypeUFS 3.1
USB OTGYes

कैमरा

OPPO A3 Pro कैमरा की बात करे तो 8 MP सेल्फी कैमरा मिलता है जो अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो लेता है साथ में बेक कैमरा 64 MP + 2 MP भी मिलता हैं

बैटरी

OPPO A3 Pro 5g बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की मिलती है और साथ में 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जौ 30mints के अंदर फ़ोन को फुल चार्ज कर देती है जो लोग लबे समय फ़ोन स्तेमाल करते है उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा

OPPO A3 Pro की कीमत

Oppo A3 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए लगभग 23,000 रुपये, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपयेऔर 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 28,500 रुपये रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री 19 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहक इसे कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे. साथ में इस फ़ोन कोबहुत ज्यादा अच्छी रेटिंग मिल रही है

Leave a Comment