OnePlus न्यू सीरीज Nord में एक और मिड रेंज का मोबाईल शामिल किया हैं। OnePlus Nord CE 4 Lite 5G इस मोबाईल की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गईहै साथ में कम्पनी ने मोबाईल के बारे में कुछ जानकारी शेयर की और मोबाईल का लुक भी ये स्मार्टफोन क्या खास फीचर्स लेकर आ रहा है। डिटेल्स से …..
Table of Contents
OnePlus Nord CE 4 Lite क़ीमत
OnePlus के इस स्मार्टफोन का बजट मिड रेंज में रखा गया हे रिपोर्ट्स के अनुसार ये मोबाइल 20000 की लगभग क़ीमत से आने वाला हैं। जो रहेगा 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज में और साथ इसका बड़े वैरियंट जो की 25000 के अंदर रहेगा।
- ये भी देखें:-Tecno Spark 20 Pro 5G 108MP कैमरा देखिये भारत में कितनी इस मोबाईल की कीमत
- ये भी देखें:-Motorola Edge 50 Ultra शानदार न्यू लुक में आएगा ये फ़ोन जानिए फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord CE 4 Lite लॉन्च
OnePlus Nord की लॉन्च डेट सामने आयी हैं। भारतीय बाजार में ये मोबाईल जून के महीने लास्ट में लॉन्च होगा 24 जून को ये मोबाईल ऑनलाइन साइट्स पर मिल जायेगा अमेज़न एंड फ्लिपकार्ड जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर आप से ऑडर कर सकते हो।
OnePlus Nord CE 4 Lite स्पेसिफिकेशन्स
General Specifications:
- Operating System: Android v14
- Fingerprint Sensor: Side-mounted
Display:
- Size: 6.67 inches, IPS screen
- Resolution: 1080 x 2400 pixels
- Pixel Density: 395 ppi
- Color Support: sRGB, Display P3
- Brightness: 550 nits (typical), 680 nits (peak)
- Protection: Corning Gorilla Glass
- Refresh Rate: 120 Hz
- Touch Sampling Rate: 380 Hz
- Display Type: Punch Hole
Camera:
- Rear Cameras: 50 MP (primary) + 2 MP (depth)
- Video Recording: 1080p at 30 fps (FHD)
- Front Camera: 16 MP
Technical Specifications:
- Chipset: Qualcomm Snapdragon 6s Gen3
- Processor: Octa-core
- RAM: 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
- Storage: 128 GB (expandable up to 1 TB via hybrid memory card slot)
Connectivity:
- Networks: 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth: v5.3
- WiFi: Yes
- USB: USB-C v2.0
Battery:
- Capacity: 5500 mAh
- Charging: 80W Fast Charging
- Reverse Charging: Supported
प्रोसेसर :-
OnePlus Nord CE 4 Lite में प्रोसेसिंग Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset दिया जा सकता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर तथा 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर शामिल हैं। जो की मोबाईल की परफॉर्मेस को बेहतर बनाते हैं।
डिस्प्ले :-
डिस्प्लै की बात करे तो इसमें शानदार 6.67 inch, IPS Screen दी हैं जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 pixels के साथ Support sRGB, Display P3, 550 nits (typ), 680 nits (peak) भी गया हैं। स्क्रीन प्रोटेक्ट के लिए Corning Gorilla Glass दिया हैं।
मैमोरी :-
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फ़ोन वेरियट दिए गये हे जो की 8GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा। और साथ में Memory Card (Hybrid), upto 1 TB भी दिया गया हैं।
बैटरी :-
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की बैटरी की बात करे तो इसमें 5500 mAh Battery मिलेगी साथ फ़ास्ट चार्जर 80W Fast Charging मिलेगा जो c -typ सपोर्ट करता हो।
कैमरा :-
OnePlus Nord CE 4 Lite 5Gमें कैमरे करे तो 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera मिलेगा साथ में 1080p @ 30 fps FHD Video Recording को सपोर्ट करेगा सेल्फी कैमरा में 16 MP Front Camera दिया हैं।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.x प्रोसेसर पर मदद करेगा साथ में साइड फिगर प्रिंट सेंसर भी हैं।
ये भी देखें:-
Vivo Y28s 5G: भारत में स्पेसिफिकेशन, कीमत और विशेषताएं 2024