Motorola Edge 50 Ultra शानदार न्यू लुक में आएगा ये फ़ोन जानिए फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

Motorola इंडिया में एक बार फिर से बाजार में अपनी पकड़ बनाने में हैं। अब कंपनी न्यू सीरीज पर काम कर रही हैं Motorola Edge 50 Ultra जो की Ultra और Fusion के नाम से न्यू मोबाईल अपने बाजार में उतरने की तयारी में है। ये मोबाईल एक मिड रेज में रहेगा जिसमे कुछ न्यू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे और ज्यादा जानकारी के लिए देखिये पूरी डिटेल…..

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date

रिपोर्ट्स के अनुसार ये मोबाईल बहुत जल्द लॉन्च होगा और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। जो 18 जून को ये भारत में लॉन्च होने जा रहा है और साथ ये फ़ोन आपको ऑनलाइन भी चुका हे। शॉपिंग अप्प्स पर जाकर आप इसको चेक कर सकते है।

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत

Motorola का यह स्मार्ट फ़ोन मिड रेंज से थोड़ा ऊपर जाने वाला हैं। इस फ़ोन में 16GB रैम के साथ की कीमत भारत में ₹50000 से भी ज्यादा हो सकती है और 12 GB रैम में ये फ़ोन 43000 तक जा सकता हैं और साथ में आपको बता दे की ग्लोबल मार्केट में इस फ़ोन की कीमत 70000 से भी ऊपर हैं।

MOTOROLA EDGE 50 ULTRA SPECIFICATIONS

Operating System: Android v14
Processor: Octa-core (3 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad-core + 2 GHz, Tri-core) Snapdragon 8s Gen 3
RAM: 16 GB
Display: 6.7 inches (17.02 cm) FHD+, P-OLED with a 144 Hz refresh rate
Camera:
Triple Primary Cameras: 50 MP + 50 MP + 64 MP
Dual LED Flash
Front Camera: 50 MP
Battery: 4500 mAh with Turbo Power Charging, via USB Type-C Port
Storage: 1 TB (Non-expandable)
SIM: Dual SIM (Nano + eSIM), supported in India, with VoLTE capability
Security: Fingerprint sensor
Protection: Gorilla Glass
Connectivity: USB OTG Support, Waterproof (IP68)
Wireless Features: No FM Radio, Wireless Charging

प्रोसेसर:-

यह Motorola फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर बना है जिसके ग्लोबल मार्केट में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मेमोरी:-

Edge 50 Ultra मे 16GB रैम के साथ डाटा स्टोर रखने के लिए 1TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

डिस्प्ले:-

Edge 50 Ultra 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल HD को सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी है जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने क लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया हैं।

कैमरा:-

बैक कैमरा Edge 50 Ultra के बैक कैमरा में पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP और 64MP 3X portrait telephoto Omnivision OV64B लेंस के साथ मिलकर काम करता है। जो की बहतरीन पिचर्स लेने में सक्षम हैं। फ्रंट कैमरा में 50MP दिया गया हे और साथ में ये auto पर भी काम करता हैं।

बैटरी:-

Edge 50 Ultra मे 4500mAh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 125W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी देखे:-

Xiaomi 14 Civi लॉन्च डेट आयी सामने 12 जून को भारतीय बाजार में होगी एंट्री देखिये फीचर्स

Leave a Comment