Motorola ने मिड रेंज में न्यू स्मार्टफ़ोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है Moto S50 Neo ये फ़ोन चीन में लॉन्च हो चूका हैं। इस फ़ोन की ख़ास बात इसमें दी गयी 4 साल वारन्टी और आपको बतादें की ये वारन्टी आपको 2 अलग अलग प्रकार से मिलती हैं।आम तौर पर 1 साल की वारन्टी देखने को मिलती हैं।और इसी के साथ फ़ोन में आपको एक पॉवरफुल बैटरी देखने मिलेगी जो की 5000mAh बैटरी और 50MP रियर , 32MPफ्रंट कैमरा मिलता हैं।
Table of Contents
Moto S50 Neo की कीमत
Moto S50 Neo इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो ये फ़ोन आपको मिड रेंज मिलेगा। चीन में लॉन्च हुवा मोबाइल उसकी प्राइस अनुसार आपको भारतीय बाजार में 16000 में मिल जायेगा ये 2 अलग अलग वेरियट मिलेगा 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज का 16000 में और 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज 21000 तक मिल सकता हैं।
- ये भी देखें:-Motorola Edge 50 Ultra शानदार न्यू लुक में आएगा ये फ़ोन जानिए फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
- ये भी देखें:-Nothing का न्यू मोबाइल लॉन्च CMF Phone 1 जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Moto S50 Neo Specification
- Display 6.70-inch.
- Front Camera 32-megapixel.
- Rear Camera 50-megapixel + 8-megapixel.
- RAM 8GB.
- Storage 256GB.
- Battery Capacity 5000mAh.
- OS Android 14.
- Resolution 2400×1080 pixels.
प्रोसेसर:-
S50 Neo मे 6 नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम का Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो Adreno 619 GPU पर काम करता हैं।
डिस्प्ले:-
S50 Neo फोन में 6.7-इंच का FHD+ 10-बिट डिस्प्ले मौजूद है। इस स्क्रीन पर 2400×1080 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1600 निट्स तक ब्राइटनेस और फुल HD स्क्रीन मिलती हैं।
स्टोरेज:-
S50 Neo फोन में 8GB व 12GB RAM तथा 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसी के साथ आपको 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी भी मिल जाती है।
बैटरी:-
S50 Neo फोन में 30W टर्बोचार्जिंग के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा जो टाइम फ़ोन यूजर और गेमर्स के लिए अच्छा विकल्प हैं।
कैमरा: –
Moto S50 Neo फोन में कैमरा तो रियर बेक पेनल मे 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वही सेल्फी मे 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- ये भी देखें:-Redmi ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया न्यू कलर के साथ Redmi Note 13 Pro 5G चेक करे पूरी डिटेल
- ये भी देखें:-OnePlus Nord CE 4 Lite मोबाईल की भारत में लॉन्च डेट आई सामने साथ में जानिए पूरी जानकारी
- ये भी देखें:-Tecno Spark 20 Pro 5G 108MP कैमरा देखिये भारत में कितनी इस मोबाईल की कीमत
- ये भी देखें:-Vivo Y28s 5G: भारत में स्पेसिफिकेशन, कीमत और विशेषताएं 2024