Redmi ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया न्यू कलर के साथ Redmi Note 13 Pro 5G चेक करे पूरी डिटेल

redmi note 13 pro 5g
redmi note 13 pro 5g

Redmi ने भारतीय बाजार में Redmi Note 13 Pro 5G को पहले से ही लॉन्च कर रखा है अभी न्यू कलर के साथ बाजार में उतारने वाला हैं। जो की देखने में बहुत शानदार दिखने वाला है। ये मोबाईल आपको रेड कलर में मिलेगा मार्किट में पहले ग्रीन कलर को लॉन्च कर रखा हैं। अभी न्यू कलर में उतारने के बाद इसमें दो कलर वेरियट हो जाएंगे।

Redmi Note 13 Pro 5G में खास बात इस मोबाईल का कलर साथ में बैटरी बेकअप आपको बहुत अच्छा मिलता हैं। साथ में आपको 200MP का कैमरा आपको मिलेगा जिसे पिकचर्स क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी हो जाएगी।

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत मिड रेंज में रखी जाएगी जो की 22000 तक हो सकती हैं इस मोबाईल के पहले वर्जन की कीमत 21,900 रखी गयी हे जो की आपके नजदिकी स्टोर पर उपलब्ध हैं।

REDMI NOTE 13 PRO SPECIFICATIONS

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v13, upgradable to v14
ProcessorOcta core (2.4 GHz, Quad Core + 1.95 GHz, Quad core), Snapdragon 7s Gen 2
RAM8 GB
Display6.67 inches (16.94 cm), FHD+ AMOLED, 120 Hz Refresh Rate
Primary Camera200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Cameras, Dual-color LED Flash
Front Camera16 MP
Battery5100 mAh, Turbo Charging, USB Type-C Port
redmi note 13 pro 5g
redmi note 13 pro 5g

प्रोसेसर:-

Note 13 Pro 5G में प्रोसेसर Snapdragon® 7s Gen 2 Flagship-level 4nm processor दिया गया हैं। जो की न्यू वर्जन में बहुत अच्छे से काम करता हैं।

डिस्प्ले:-

Note 13 Pro 5G में डिसप्ले 6.67″ AMOLED 1.5K CrystalRes Display दी गयी हैं 2712 × 1220 Resolution 5,000,000:1 Contrast ratio 1800 nits Peak brightness 12-bit Color depth 446PPI Pixel density 100% DCI-P3 Wide color gamut 2160Hz* Instantaneous touch sampling rate 16X Super-resolution touch के साथ आपको बहुत अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलेगी

मेमोरी:-

Note 13 Pro 5G में आपको मेमोरी 12GB + 512GB Extra-large capacity साथ आएगी।

कैमरा:-

Redmi Note 13 Pro 5G में कैमरा की बात करे तो इसका बेस्ट पार्ट हे 200MP Main camera 1/1.4″ 16-in-1 pixel binning 7P lens with ALD f/1.65 के साथ आपको मैन कैमरा मलेगा। और बैक कैमरा 8MP Ultra-wide camera और 2MP Macro camera मिलेगा।

बैटरी: –

Note 13 Pro 5G में बैटरी की बात करे तो 5100mAh (typ) ultra-large capacity battery दी गयी हैं जिसके साथ में आपको फास्ट चार्जर 67W turbo charging दिया गया हैं। जो की एक बार में 30 मिन्ट्स में फुल चार्ज करने की छमता रखता हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: –

Note 13 Pro 5G न्यू वर्जन लेटेस्ट सिस्टम एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है जो हाइपरओएस के साथ काम करता है।

ये भी देखे:-

iQOO Z9 Turbo mobail का हुवा खुलासा 20 जून को लॉन्च होगा ये स्मार्टफ़ोन और भी जानकारी के लिए देखिये स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment