Vivo Y28s 5G: भारत में स्पेसिफिकेशन, कीमत और विशेषताएं 2024

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G

Vivo बहुत जल्द एक न्यू सीरीज पर काम कर रहा हैं Vivo Y28s 5G जो की मिड रेंज से भी सस्ता फ़ोन होगा ये फ़ोन Y28 का नेक्स्ट वर्जन होगा वीओ 2024 के मार्केट में सबसे ज्यादा फ़ोन उतारे हे जिसमे इस बार (Y) सीरीज में कुछ अलग करने की कोसिस की हैं। और भी जानते हे मोबाईल के बारे मे….

Vivo Y28s 5G की कीमत

वीवो फोन Y28s 5G वैसे सस्ता मार्केट में लाया जायेगा जो इस प्रकार रहेगा 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 14000 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल 15,500 रुपये तथा सबसे बड़ा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17000 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

VIVO Y28s 5G SPECIFICATIONS

Operating System: Android v13
Performance: Octa-core MediaTek Dimensity 6020 processor (2.2 GHz Dual Core + 2 GHz Hexa Core)
RAM: 4 GB
Display: 6.56 inches HD+ IPS LCD with a 90 Hz refresh rate
Camera:

Rear: 50 MP + 2 MP dual primary cameras with LED flash
Front: 8 MP
Battery: 5000 mAh
Port: USB Type-C
Expandable Storage: 128 GB internal storage, expandable up to 1 TB
SIM: Dual Nano SIM (Hybrid slot)
Features: VoLTE, Fingerprint sensor, USB OTG support

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G

स्क्रीन :-

Vivo Y28s फोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की HD + 6.56 इंच का IPS LCD डिस्‍प्‍ले है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 840निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर :-

यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Vivo Y28 5G फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। यह वचुर्अल रैम तकनीक फोन की 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी तक बढ़ा देती है।

बैटरी :-

Vivo Y28 5G फोन में बैटरी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। और बैटरी बेकअप भी बहुत अच्छा हैं।

कैमरा :-

Vivo Y28s 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ये भी देखे:-

Nothing का न्यू मोबाइल लॉन्च CMF Phone 1 जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Leave a Comment