Nothing का न्यू मोबाइल लॉन्च CMF Phone 1 जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

CMF Phone 1
CMF Phone 1

Nothing भारतीय बाजार में पहली बार CMF Phone 1 लॉन्च करने जा रहा है वैसे कम्पनी ने पहले तीन फ़ोन लॉन्च किये जिसमे ये मिड रेंज में रहेगा और ये फ़ोन ऑनलाइन वेब साइट्स शॉपिंग पर आ चुका हैं रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है।

CMF Phone 1 की कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार ये फ़ोन मिड रेंज में रहेगा अभी इस फ़ोन की प्राइस कन्फर्म नहीं हुयी हे लेकिन यूएस प्राइस से ये फ़ोन भारतीय बाजार में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज में 20000 तक इस फ़ोन लॉन्च किया जा सकता है।

CMF Phone 1 SPECIFICATIONS

Operating System: Android v14
Performance: Octa-core processor (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Dimensity 7200 Pro, 8 GB RAM
Display: 6.7 inches (17.02 cm) FHD+ Flexible AMOLED, 120 Hz Refresh Rate
Camera: Dual Primary Cameras: 50 MP + 50 MP, LED Flash; Front Camera: 32 MP
Battery: 5000 mAh with Fast Charging support
Port: USB Type-C

डिस्प्ले :-

फोन 1 को 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। और साथ में ये फ़ोन वाटरप्रूफिंग फ़ोन हो सकता हैं और इसकी स्क्रीन प्रोटेक्ट बहुत मजबूत होने वाली है।

मैमोरी :-

फोन 1 को नथिंग द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा यह मोबाइल फोन 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम 256जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी।

CMF Phone 1
CMF Phone 1

बैटरी :-

Nothing के Phone 1 स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery दिए जाने वाली है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 33W फास्ट चा​र्जिंग देखने को मिल सकती है। और रिपोर्ट्स के अनुसार वायर लेश चार्ज भी मिलसकता है।

प्रोसेसर :-

Nothing Phone 1 एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया होगा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा :-

बहुत समय बाद इस फ़ोन में कुछ अलग देखने को मिलेगा ये स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा। CMF Phone 1 के बैक पैनल पर एक ही कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो लीक के मुताबिक 50 Megapixel होगा। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये भी देखे:-

Redmi Pad Pro 10000mAh बैटरी के साथ हुवा टैबलेट लॉन्च देखिये कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment