शाओमी भारतीय बाजार में बहुत जल्द टैबलेट लाने वाला है Redmi Pad Pro जो मिड बजट में यूजर्स को हल्का और पतला डिजाइन तथा पावरफुल स्पेक्स के साथ आएगा शाओमीचीनी कंपनी होने के नाते चीन में पहले से लॉन्च हो गया है टैबलेट को कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही हे कंपनी ये टैबलेट 10000mAh बैटरी और अपने लुक में यूजर्स को काफी पसंद आएगा।
Table of Contents
Redmi Pad टैबलेट में काफी कुछ खास डिजाइन दी गयी है ये डिजायन में पतला और बजन में हल्का है जिसे हाथ में पकड़ने में बहुत आसानी होती है 10000mAh की बैटरी, 8जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट और डिस्प्ले12.1 इंच का बड़ा जिसे देखने की क्वालिटी बहुत साफ एंड आराम दायक रहेगी।
Redmi Pad Pro की कीमत
Redmi Pad Pro टैबलेट को दो स्टोरेज में मिलेगा जिसकी कीमत अलग अलग रखी गयी है टैबलेट के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 28,0 00 रुपये है। टॉप मॉडल 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज भारतीय रेट अनुसार तकरीबन 36 ,500 रुपये का अनुमान बताया जा रहा है।
- ये भी देखे-
- Vivo S19 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगा देखिये फीचर्स
- Xiaomi 14 Civi लॉन्च डेट आयी सामने 12 जून को भारतीय बाजार में होगी एंट्री देखिये फीचर्स
- Oppo Reno 12 pro हुवा लॉन्च पिचर्स देख फ़ोन के हो जाएंगे दीवाने
- Realme Narzo N65 5G लॉन्च हुवा पानी में भीगने से भी न हुए खराब जानिए इस मोबाईल की कीमत
Redmi Pad Pro SPECIFICATIONS
Display:
- 12.1″ 2.5K display with a resolution of 2560 x 1600 pixels and 249 ppi
- AdaptiveSync refresh rate of 120Hz for smooth visuals
- Brightness of 500 nits, with a peak brightness of 600 nits (HBM)
- 12-bit color depth, offering 68.7 billion colors
- 1500:1 contrast ratio for vibrant visuals
- Dolby Vision support for enhanced HDR content
- TÜV Rheinland certifications for low blue light, flicker-free, and circadian friendly display
- Corning Gorilla Glass 3 protection for durability
Performance:
- Powered by the Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform built on a 4nm process technology
- Octa-core CPU clocked up to 2.4GHz, coupled with Qualcomm Adreno GPU
- LPDDR4X memory and UFS 2.2 storage options available in configurations of 6GB+128GB, 8GB+128GB, and 8GB+256GB
- Support for up to 1.5TB expandable storage
Camera and Audio:
- 8MP rear and front cameras with support for 1080p video recording at 30fps
- Quad stereo speakers delivering Dolby Atmos and Hi-Res Audio support for immersive sound experience
Software:
- Runs on Xiaomi HyperOS with features like home screen+, cross-device collaboration, network sync, and Xiaomi Smart Hub
Connectivity:
- Wi-Fi 6 and Bluetooth 5.2 for fast and reliable wireless connections
Design:
- Robust metal unibody design available in Graphite Gray, Mint Green, and Ocean Blue colors
- Slim dimensions of 280.0mm x 181.85mm x 7.52mm and a weight of 571g
Battery and Charging:
- Large 10,000mAh battery capacity for long hours of usage
- 33W fast charging support via USB Type-C for quick recharging
डिस्प्ले:-
रेडमी पैड प्रो में 12.1 इंच 2.5K अल्ट्रा-क्लियर डिस्प्ले प्रोफेशनल-ग्रेड नेत्र सुरक्षा स्क्रीनजो 249 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 120Hz तक रिफ्रेश रेट 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिए गया है और साथ फुल HD देखने में और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
कैमरा:-
टैबलेट के फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया हे जो की यही क्वलिटी में दिया हैं।
प्रोसेसर:-
टैबलेट में प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 दिया गया हे जो की अगल अलग वेरीअन्ट में हे CPU: Octa core core, up to 2.4GHz और GPU: Qualcomm Adreno GPU दिया गया हे लेटेस्ट Xiaomi Hyper OS के साथ मिलकर काम करता हैं।
स्टोरेज:-
बेस मॉडल 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB मेमोरी 8GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ मिलता हैं।
बैटरी:-
टैबलेट में बैटरी Large 10,000mAh capacity मिलती हे और 33W fast charging ही आपको मिलता हैं जो की USB Type-C को सपोर्ट करता हैं।
ये भी देखे-
POCO F6 भारत में हुवा लॉन्च सस्ते गेमिंग फोन में तगड़े फीचर्स देखिए फुल स्पेसिफिकेशंस